उत्तर प्रदेश

बिना किसी प्रतिकर भुगतान के रेलवे ने किसानो की भूमि पर कर लिया कब्जा।पीड़ित किसानो ने डीएम को पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया/कानपुर देहात उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव की रिपोर्ट।

कंचौसी रेलवे स्टेशन के उत्तर पश्चिमी किनारे पर बनाये जा रहे रेलवे बिजलीघर मे इंजीनियर व ठेकेदार ने जेसीबी मशीन चलाकर रेलवे की भूमि के साथ किसानो की जमीन का बडा हिस्सा कब्जा कर लिया है। सोमवार को जिला सामकेतिक विशेष मूक बधिर विद्यालय हीरानगर कंचौसी मे दिव्यांग जनो को ट्राई साइकिल वितरण करने पहुंची जिलाधिकारी नेहा प्रकाश को पीड़ित किसान ज्ञान प्रकाश, राजकुमार पोरवाल आदि ने शिकायती पत्र देकर समाधान की मांग की है ।


कंचौसी स्टेशन के किनारे
बिधूना तहसील के राजस्व गांव नौगवा के गाटा संख्या 1308 के बडे हिस्से को अपने मे मिलाकर सीमेंट सरिया कंक्रीट की मोटी दीवार खडी कर दी है।जब कि निर्माण से पहले खेत मालिक ज्ञान प्रकाश, राजकुमार पोरवाल, आदि ने उप जिलाधिकारी बिधूना,तहसीलदार को पत्र देकर सीमांकन की मांग की थी। इस पर लेखपाल राजशेखर ने नाप जोख कर किसानो की जमीन होने की रिपोर्ट वरिष्ट अधिकारियो को देकर रेलवे से बदले मे किसानो को मुआवजा देने को कहा था । लेकिन रेलवे ने इस पर कोई ध्यान नही दिया ।न ही किसानो को कोई नोटिस दिया जिससे मायूस किसान इसे रेलवे की जबरदस्ती बता रहे है। जब कि रेलवे का कोई वरिष्ट अधिकारी आज तक मौके पर नही पहुंचा और न किसानो को कोई संतोष जनक जवाब दिया है। इस संबध मे रेलवे के आई.ओ.डब्ल्यू सौरभ कुमार संयुक्त टीम से जमीन की नाप कराने की बात कह रहे है। वही कि दूसरी ओर ढिकियापुर गांव के किसान राना दोहरे उसके भाईयो ने पेटी ठेकेदार राजकुमार द्बारा उनके खेत मे जबरन रेलवे पटरी के किनारे चाहरदीवार बना दी है,जिसे उन्होंने अधिकारियो के आदेश पर लेखपाल को मौके पर ले जाकर चार दीवारी का काम रोक दिया है लेकिन रेलवे के अधिकारी इस पर कुछ बोलने से कतरा रहे है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button