ब्लॉक, जनपद, मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ संपन्न-

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम दिबियापुर, औरैया जिला ब्यूरो चीफ रामप्रकाश शर्मा।
राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज शासन/प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रमों के अनुसार, जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में विज्ञान संगोष्ठी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम तिलक इंटर कॉलेज में, जिला स्तरीय कार्यक्रम वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर में मंडल स्तरीय कार्यक्रम बीएनएसडी इंटर कॉलेज कानपुर में संपन्न हुआ। तीनों प्रतियोगिताओं में सेंट फ्रांसिस एकेडमी की कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा उंजला को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस खुशी पर विद्यालय प्रबंधक फादर राजू, प्रधानाचार्य एंटनी चाको, उप प्रधानाचार्य सिस्टर अनीता मेरी, सी०बी०एस०ई० जिला आई०टी० कोऑर्डिनेटर (भा०स्का०/गा०) गौरव कुमार पोरवाल, निधि चतुर्वेदी एवं विद्यालय परिवार के समस्त अध्यापकों ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए आगे भी इसी प्रकार ब्लॉक, जनपद, मंडल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए उत्साह वर्धन किया। इसी क्रम में उंजला इसी माह में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगी।