उत्तर प्रदेशलखनऊ
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के 44वें जन्मदिन पर रक्तदान कर सपाईयों ने काटा केक

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधान सभा क्षेत्र के धर्मवीर चौराहा ट्रांसपोर्ट नगर पर युवा नेता मयंक यादव जोन्टी द्वारा पूर्ल सांसद धर्मेंद्र यादव का चव्वालीसवां जन्मदिन के अवसर पर दो दर्जन से अधिक सपाईयों ने रक्तदान कर अपने नेता के दिर्घायु की कामना के साथ ब्लड बैंक को डोनेट किया।वहीं लाल हरे रंग से सुसज्जित विशाल केक भी काटा गया।महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार रक्तदान करने वाले सपाईयों के हौसले बुलन्द नज़र आए ।हर एक रक्तदानी यही कहता यदि करनी हो जनसेवा-तो रक्तदान ही है उत्तम सेवा।इसी पंक्ति से प्रेरित युवाओं ने रक्तदान किया।केक काटने के साथ धर्मेंद्र यादव के दिर्घायु और उत्तम स्वास्थ की कामना की गई।