हर साल की तरह इस साल भी स्टेशन पर शिव भक्तों के लिए शिविर का शुभारंभ हुआ

इमरान अहमद सिद्दीकी ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
स्योहार बिजनौर यहां रेलवे स्टेशन पर पिछले लगभग कई दशकों से चला आ रहा कावड़तिओ के शिविर का का शुभारंभ 5:30 बजे पंडित दिवाकर के द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ किया गया । इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज भटनागर,रोटरी अध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा, मुकेश रस्तोगी,अकरम अल्वी, अब्दुल जब्बार, डॉक्टर राजबहादुर , अरुण कुमार वर्मा व्यापारी नेता प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, अविनाश जोशी,मितुल कुमार, प्यारेलाल, डॉ अभय वीर ढाका ,सुनील कुमार , वीर सिंह राणा,डॉक्टर विनीत देवरा, कुलदीप कुमार चौहान, देशबंधु चौहान, बिट्टू रस्तोगी, अशोक अरोड़ा, डॉक्टर मुक्तेंद्र,राजवीर त्यागी ,शरणजीत पंडित ,अवनीश जोशी ,बदर खान,सुरेश तोमर,संदीप त्यागी, डॉक्टर महेंद्र सैनी,संजीव भंडारी,सुखवीर प्रजापति,राजू भटनागर,विक्की गुप्ता आदि मौजूद रहे । रेलवे स्टेशन पर लगने वाला यह शिविर कांवड़ियों का सबसे पुराना और सबसे बड़ा शिविर माना जाता है।






