उत्तर प्रदेशलखनऊ

नवागंतुक थानाध्यक्ष ने संभाला फफूँद थाना का चार्ज

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूंँद,औरैया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पूर्व में सहायल थानाध्यक्ष रहे पंकज मिश्रा को फफूंँद थाने की कमान सौंपी है। जब कि फफूंँद थाना प्रभारी रहे विजय कुमार पांडेय को प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू ककोर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस मौके पर नवागंतुक थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने मीडिया से वार्ता करतें हुए बताया की थाना क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों को पूर्णतया बंद किया जाएगा। अपराधियों को सबक सिखाते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों का स्थान जेल में होगा। आगे कहा कि आगामी नगर निकाय के होने वाले चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों को वक्सा नहीं जायेगा। इस अवसर पर पाता चौकी इंचार्ज विनोद कुमार, कस्बा इंचार्ज देवी सहाय, उप निरीक्षक जाकिर हुसैन व प्रमोद कुमार सहित थाना पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button