पेंशन को लेकर भिड़े पिता-पुत्र, बीच बचाव कर रही भतीजी को चाचा ने किया लहूलुहान

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर, बलिया।
पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सहलाई के नेहरू नगर में शुक्रवार को किसी बात को लेकर चाचा-भतीजा आपस में भीड़ गए। जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी खेजुरी भेजवाया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद एक को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। गांव निवासी पेंशनभोगी हरिशंकर तिवारी अपने बड़े पुत्र विनोद तिवारी के साथ रहते हैं। जबकि छोटा पुत्र गुड्डू तिवारी अलग रहता है। शुक्रवार को गुड्डू तिवारी पेंशन के पैसे को लेकर अपने पिता से बहस करने लगा। बहस इतनी बढ़ गई कि वे पिता को अनाप शनाप बोलने लगा यहां तक कि अपशब्दों का प्रयोग करने लगया। हो हल्ला सुन विनोद तिवारी का लड़का अजीत तिवारी (22 वर्ष) मौके पर पहुंच गया। उसने अपने चाचा गुड्डू से गाली न देने की बात कही। इतना सुनते ही गुड्डू भड़क उठा और अजीत को मारना शुरू कर दिया। यह देख अजीत की छोटी बहन संध्या (18 वर्ष) भी वहाँ पहुंच गई और बीच बचाव करने लगी। इसी बीच गुड्डू ने डंडे से वार कर संध्या को लहूलुहान कर दिया। बाद में पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया जहां से संध्या की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया।