लखनऊ

जिला अधिकारी ने क्रय-विक्रय की भूमि का किया निरीक्षण

स्टांपपत्रों में कमी पाई जाने पर नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट,रामप्रकाश शर्मा।
20 फरवरी 2024

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सदर तहसील अन्तर्गत मौजा भियांपुर में क्रय विक्रय की भूमि का स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा विक्रय पत्र के साथ संलग्न किए गए स्टांप पत्रों को भी जांचते हुए कहा कि भूमि कि मालियत पुनः जांच कराते हुए संलग्न किए गए स्टांप पत्रों के मूल्य को देखा जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा यदि नियमानुसार निर्धारित मूल्य के अनुरूप स्टांप पत्रों में कमी पाई जाएगी तो नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उक्त अवसर पर सदर तहसीलदार व लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button