मार्शल आर्ट का प्रदर्शन और नाटकों का मंचन समर कैंप !

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
एम एम पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय समर कैंप का समापन
उन्नाव बीघापुर। गौरी गांव स्थित एमएम पब्लिक स्कूल में गुरुवार को 10 दिन से चल रहे समर कैंप का धूमधाम से समापन हुआ। इस दौरान बच्चों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण भी दिया गया। बच्चों ने प्रशिक्षण के दौरान सिखाई गई मार्शल आर्ट का अद्भुत प्रदर्शन स्टेज पर किया।
कक्षा 2 से 8 तक के बच्चों ने क्राफ्ट बनाना सीखा। छात्र छात्राओं ने लड़कियों की शिक्षा पर अंग्रेजी में नाटक का मंचन किया। अपने बच्चों को अंग्रेजी में बोलते हुए देखकर अभिभावक फूले नहीं समाए और जोरदार तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। बड़ों से लेकर बच्चों तक में सोशल मीडिया की लग रही लत से छुटकारा दिलाने वाले नाटक का भी प्रभावी मंचन करके सभी का दिल जीत लिया। छात्रों ने कैप सेलर नाटक भी खेला। छोटे-छोटे बच्चों ने दंगल फिल्म का हानिकारक बापू गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। कई छात्र-छात्राओं द्वारा क्राफ्ट एक्टिविटी भी प्रदर्शित की गई।

प्रबंधक गौरव अवस्थी ने कहां की नई शिक्षा नीति अभी नहीं हुई है लेकिन उसकी नीतियों पर अमल सबसे पहले स्कूल में शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बच्चों को आउटडोर विजिट पर भेजा गया। गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप आयोजित करके बच्चों की प्रतिभा निखारी गई। आगे भी यह प्रयास जारी रहेंगे। प्रधानाचार्य डॉ मीना तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा। संयुक्त प्रबंधक शेखर अवस्थी और काउंसलर डॉ कुसुमलता द्विवेदी ने भी बच्चों की सराहना की।