सफाई कर्मी की लापरवाही उदासीनता के कारण गांव में भयंकर गंदगी व्याप्त।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
30 अगस्त 2022
ग्रामीणों में सफाई कर्मी की प्रति पनपा आक्रोश
सिकंदरा कानपुर देहात। सफाई कर्मी की लापरवाही उदासीनता के कारण ब्लॉक राजपुर के गांव महटौली ग्राम पंचायत में भीषण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियों में बरसाती पानी का जलभराव खुलेआम संक्रामक बीमारी फैलने की की दावत दे रहा है।
जिससे ग्रामीणों में सफाई कर्मी के प्रति तीव्र आक्रोश व्याप्त है प्राप्त खबरों के अनुसार गांव महटौली निवासी महिला शांति देवी उमा देवी रामस्वरूप जगन्नाथ बेचेलाल आदि दर्जनों ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि सफाई कर्मी श्याम सिंह सफाई करने नहीं आता है। जिससे गांव के अंदर भीषण गंदगी व्याप्त है एवं बरसाती पानी के जलभराव के कारण मच्छरों की भरमार है। जिससे किसी भी दिन समूचे गांव में संक्रामक रोग फैल सकता है। उपरोक्त ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी कानपुर देहात से सफाई कर्मी के खिलाफ जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की मांग की है।






