उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद में फेक अंडों का काला खेल बेनकाब — लाखों के नकली ‘देसी अंडे’ जब्त, गोदाम सील!

मार्केट में अंडे नाम पर बिक रहा सफेद जहर हो जाएं सावधान!


मुरादाबाद। अगर आप अंडा खाने के शौकीन हैं, तो जरा संभल जाइए! कहीं ऐसा न हो कि देसी अंडे के नाम पर आपके थैले में ‘सफेद ज़हर’ भर दिया जाए। यूपी के मुरादाबाद में खाद्य विभाग ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्टिफिशियल देशी अंडों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

कटघर थाना क्षेत्र के काशीपुर रोड स्थित बरवाड़ा मजरा में अल्लाह खा नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित अंडा गोदाम पर टीम ने छापेमारी की। शिकायत मिली थी कि यहां सफेद अंडों पर रंग चढ़ाकर उन्हें देसी अंडों के नाम पर बेचा जा रहा है।

छापेमारी के दौरान खाद्य विभाग ने 3,89,772 रुपये मूल्य के नकली अंडे पकड़कर सीज कर दिए।
साथ ही—

45,360 रंगे हुए अंडे,

35,640 सफेद अंडे (जिन्हें रंगने की तैयारी थी),
भी बरामद किए गए।

गोदाम से अंडों की रंगाई में उपयोग होने वाले रसायन, पाउडर और उपकरण भी मिले जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, इन रसायनों का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक हो सकता है।

सुबह सहायक आयुक्त खाद्य राजवंश श्रीवास्तव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे गोदाम की विस्तार से जांच की। प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई कि यह मिलावटखोरी का खेल लंबे समय से चल रहा था और बड़ी मात्रा में नकली देसी अंडे शहर के अलग-अलग बाजारों में सप्लाई किए जा रहे थे।

स्थिति की गंभीरता देखते हुए गोदाम को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने कहा है कि जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button