उत्तर प्रदेशलखनऊ

परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ अवैध रूप से संचालित वाहनोें के विरूद्ध चलाया प्रवर्तन अभियान।

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश
अलीगढ़

डीएम अलीगढ़ श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आज दिनांक-18.08.2022 को श्री अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल, अलीगढ एवं श्री प्रवेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, अलीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली वाहनों की चेकिंग के साथ-साथ अवैध रूप से संचालित वाहनोें के विरूद्ध प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, अलीगढ़ द्वारा 7 वाहनों के चालान किये गये, जिसमें से 1 मैजिक बकाया कर में तथा 1 स्कूल मिनी बस बिना फिटनेस में थाना जवां में बन्द की गयी तथा 3 वाहन थाना लोधा में अवैध संचालन में बन्द की गयीं तथा थाना गोधा में 2 बस एवं 1 मारूति ईको बन्द की गयी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल, अलीगढ़ द्वारा 5 बसों के चालान किये गये तथा 1 कैंटर, 1 टैक्ट्रर एवं 3 ऑटो को विभिन्न थानों में बन्द किया गया। साथ ही सभी वाहन चालकों को चेतावनी दी गयी कि भविष्य में यदि कोई भी स्कूली वाहन अथवा अन्य वाहन नियमविरूद्ध संचालित पायी गयी, तो उक्त वाहन के स्वामी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 भी दर्ज करायी जायेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button