अध्यक्ष बी सी द्विवेदी का प्रदीप शुक्ला ने माला पहनकर किया स्वागत

gt7 न्यूज़ नेटवर्क
बिठूर मंधना में कानपुर महानगर बस सेवा रूट नंबर 2 की हुई अहम बैठक अध्यक्ष बी सी द्विवेदी की अध्यक्षता में की गई बैठक बैठक में सभी वाहन स्वामी व बुकिंग क्लर्क रहे उपस्थित वाहन स्वामियों एवं बुकिंग क्लर्को की समस्याओं को लेकर कानपुर महानगर बस सेवा रूट नंबर 2 के अध्यक्ष बी सी द्विवेदी ने समस्त बुकिंग क्लर्को के साथ की बैठक लिए कई अहम फैसले बुकिंग क्लर्को के कुछ वाहन स्वामियों के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न से नाराज अध्यक्ष ने सभी को दी हिदायत कहां बुकिंग क्लर्क का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि 30 साल से कंधा में कंधा मिलाकर रूट की व्यवस्था व सेवा कर रहे हैं क्लर्क इसलिए सभी वाहन स्वामी एवं बस का स्टाफ करें बुकिंग क्लर्को का सम्मान इस मौके पर उपेंद्र मिश्रा प्रदीप शुक्ला बाबूलाल त्रिपाठी ज्ञान दुबे प्रदीप त्रिपाठी घनश्याम राहुल पप्पन कल्लू अशोक विमल सहित सभी रहे उपस्थित