उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजस्व टीम द्वारा सुकेती के बाजार के लिए की वर्षों से पड़ी सरकारी जमीन की गई पैमाइश

सुकेती बाजार की जमीन को पूरी तरह से खाली करने के लिए आठ-दस दिन का दिया समय

Avneesh Srivastava Block reporter

Global times 7news network Fatehpur
Uttar Pradesh

फतेहपुर/बहुआ ब्लॉक सुकेती ग्राम सभा में कई वर्षों से रोड पर बाजार लगती चली आ रही है लेकिन जब से सड़क का चौड़ी करण हुआ और अवगासी पुल बनने के बाद से काफी गाड़ियों का आना-जाना शुरू हो गया और आए दिन हादसे भी होने लगे जिसकी वजह से काफी सालों से निर्धारित बाजार की सरकारी जमीन खाली पड़ी थी लेकिन संबंधित अधिकारी की नजर उस पर नहीं जा रही थी। खबर वायरल होने के बाद राजस्व टीम हरकत में आ गई और बाजार की जमीन की नाप कर कब्जा दारों को चंद दिनों की मोहलत देकर जमीन को खाली करने को कहा।

लेकिन जमीन की नाप अभी शायद पूरी सही से नहीं हुई क्योंकि कुछ लोगों ने कहा कि जहां जमीन की नाप की गई है बाजार के लिए वह हमारी जमीन बुजुर्गों की पट्टे की है लेकिन राजस्व टीम जब उनसे कागज दिखाने के लिए कहा तो आना कानी करने लगे। बाजार कि जमीन का कब्जा तो खाली हो गया है लेकिन अब देखना यह है कि कब तक में सुचारु रूप से बाजार लगना शुरू होगा। पैमाइश में मौजूद रहे कानूनगो सूरज पाल सिंह क्षेत्रीय लेखपाल छत्रपाल गुप्ता ,हरीलाल लोधी ग्राम प्रधान , महेन्द्र गुप्ता ,ओमप्रकाश राजपूत ,और अनुभवी लोगों के साथ साथ गांव के लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button