पुलिस ने जुआ खेलते पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
04 नवंबर 2023
#औरैया।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अजीतमल के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस टीम ने गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान अनन्तराम से सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 1215 रुपये तथा 52 ताश के पत्ते बरामद किये। जिसके सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण
सन्दीप कुमार पुत्र प्रेमनारायण निवासी कस्वा अनन्तराम थाना कोतवाली अजीतमल, रफीक पुत्र मो0 सफीक निवासी कस्वा अनन्तराम अजीतमल, मोहित पुत्र राधेश्याम निवासी कस्वा अनन्तराम अजीतमल, रबिन्स पुत्र अजब सिंह निवासी कस्बा अनन्तराम अजीतमल, खलील खाँ पुत्र बुद्धे खाँ निवासी ग्राम सोनासी थाना अजीतमल जनपद औरैया आदि हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम महिला उपनिरीक्षक पूजा राठौर, का0 प्रवीन कुमार, का0 अनिल कुमार, का0 आलोक कुमार, का0 निशान्त कुमार रहे।