उत्तर प्रदेशलखनऊ

अनियंत्रित पिक अप लोडर ने मारी कार में टक्कर !

पांच लोग हुए घायल, प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
08 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कल्यानपुर शिवली मार्ग पर देर शाम लोडर व कार में भिड़ंत हो जाने से पांच लोग जख्मी हो गये, जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सी. एच. सी. शिवली में एम्बुलेंस से पहुंचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव पोवा कंहिजरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी रामनरेश पुत्र बृजलाल के साथ अपनी कार से कानपुर जा रहे थे, बाघपुर के कुछ पहले पीछे से आ रहे लोडर ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी जिससे कार सवार सहित लोडर पर सवार कयी लोग घायल हो गये |सूचना पर पहुंचे बाघपुर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी ने सभी घायलों को उपचार हेतु शिवली सी.एच. सी. लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार करने के बाद कुछ घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button