बाइक एजेंसी में हुई चोरी कई मोटर साइकिलो सहित लाखों का किया माल पार

मौके पर थाना प्रभारी बृजमोहन सैनी पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल कर कहां चोरी का जल्द ही खुलासा किया जाएगा
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारासगवर क्षेत्र के अन्तर्गत रछोलिया गाव स्थित एक बाइक एजेंसी में बीती देर रात शटर तोड़ कर लाखो की चोरी हो गयी । बाइक एजेंसी चालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है ,लालकुँवा ऊँचगांव मार्ग पर ऊँचगाव चौकी से मात्र दो किलोमीटर दूरी पर स्थित रछोलिया गाँव मे टीवी एस बाइक एजेंसी जो कि ओम मोटर्स एजेंसी के नाम से संचालित है बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर दो बाइक व नगदी पार कर दिया।

एजेंसी मालिक अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार सायं लगभग 7 बजे वह एजेंसी बंद करके घर चला गया था। सोमवार शुबह एजेंसी में काम करने वाले मकैनिक प्रमोद पासवान ने एजेंसी आने के बाद देखा तो शटर के ताले टूटे पड़े थे व शटर का चौथाई हिस्सा खुला था । एक अपाचे 2 वी डिस्क रेड कलर व 1 राइडर बाइक सिंगल डिस्क रेड कलर, दो हेलमेट के साथ एक लैपटॉप व कैश काउंटर में रखे सैंतालीस हजार तीन सौ सरसठ रुपये गायब थे। उसने तुरंत एजेंसी मालिक को सूचना दी एजेंसी मालिक अनुज ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष बारासगवर बृजमोहन सैनी पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल की व बताया एजेंसी में सी सी टीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।