उत्तर प्रदेशलखनऊ

दुर्घटना के दौरान लगभग ₹15000 जबरन जेब से निकालने पर पीड़ित ने दिया थाना सिकंदरा में शिकायती प्रार्थना पत्र

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
30 अक्टूबर 2022

सिकंदरा कानपुर देहात। दो मोटरसाइकिल में आपसी भिड़ंत हो जाने पर घायल मोटर साइकिल सवार के जेब से लगभग ₹15000 निकालने के मामले को लेकर थाना सिकंदरा में पीड़ित विष्णु कुमार कठेरिया ने प्रार्थना पत्र देकर घटना का अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त खबरों के अनुसार थाना सिकंदरा के गांव ने निहौरा निवासी विष्णु कुमार कठेरिया पुत्र बिहारी लाल ने हमारे संवाददाता को बताया कि विगत 27 अक्टूबर की शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव से सड़क की ओर जा रहा था। उसी समय अचानक गांव निवासी सोनू पुत्र सूबेदार ने मेरे मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। घायल हो जाने पर सोनू पुत्र सूबेदार रैदास एवं उनके अन्य साथियों ने मेरे जेब में पड़े करीब ₹15000 के लगभग जबरन निकाल ले गए। घायल हो जाने पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा में भर्ती कराया। हालत ठीक होने पर पीड़ित विष्णु कुमार ने आज थाना सिकंदरा में प्रार्थना पत्र देकर घटना का अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button