मृतक के भाई द्वारा अज्ञात कार चालक के खिलाफ दर्ज कराया गया मुकदमा

विगत दिवस दुर्घटना में हुई थी भाई और बहनोई की दर्दनाक मौत
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
21 सितम्बर 2023
शिवली
कानपुर देहात, घर वापस लौटते समय रास्ते में हुई दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत के संदर्भ में मृतक के भाई विपिन कुमार द्वारा अज्ञात वैगनआर कार के चालक के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | बतातें चलें कि विगत दिवस गाँव हंसीनिवादा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर निवासी अनुज कुमार पुत्र झब्बूलाल तथा दम्भूपुरवा थाना रूरा कानपुर देहात निवासी अवधेश पाल पुत्र मोतीपाल भैंस खरीद कर दोनों लोग वाइक से वापस घर हंसीनिवादा शिवराजपुर जा रहे थे तभी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रूरा मार्ग पर मरहमताबाद गाँव के समीप शिवली की ओर से जा रही तेज रफ्तार वैगनआर कार के चालक द्वारा वाइक में टक्कर मार देने से दोनों साले और बहनोई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी | कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है |






