उत्तर प्रदेशलखनऊ

आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज भरथना की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की छात्राओं को विद्यालय में टॉप करने पर किया गया सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

आपको बता दें माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज भरथना में हाईस्कूल एवं इंटर की प्रथम तीन टॉपर्स छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक श्री भगवान पोरवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
हाईस्कूल परीक्षा में कॉलेज में टॉप करने वाली छात्राएं-प्रथम एंजिल- कृष्णकांत 501/600 (83.5%) द्वितीय एलिश सोनी-ओम कांत494/600 (82.33%) तृतीय सानिया-लाइक खान 489/600 (81.5%)
वही इंटरमीडिएट परीक्षा फल में प्रथम हेसिका-दिनेश कुमार यादव418/500(83.6%) द्वितीय प्राची यादव-अवधेश कुमार402/500(80.4%) तृतीय दीप्ति यादव- विवेक कुमार383/500(76.6%) ने विद्यालय में टॉप किया।
विद्यालय का परीक्षाफल 87.62% प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती सुधा पांडे, संचालिका श्रीमती दीपाली गुप्ता, प्रधानाचार्य श्रीमती सुलक्षणा यादव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

Global Times 7

Related Articles

Back to top button