उत्तर प्रदेश

फ्लाइंग ऑफिसर बने आशीष शुक्ला, पैतृक गांव मनोह में भी लोगों में हर्ष का माहौल

उत्तर प्रदेश

*फ्लाइंग ऑफिसर बने आशीष शुक्ला, पैतृक गांव मनोह में भी लोगों में हर्ष का माहौल*

ग्लोबल टाईम्स 7

न्यूज नेटवर्क

कानपुर।

जनपद के बिल्हौर तहसील चौबेपुर थाना क्षेत्र पैतृक गांव बडी मनोह निवासी रावेंद कुमार शुक्ला के पुत्र आशीष शुक्ला का चयन भारतीय वायुसेना में होने पर गांव के लोगों व युवाओं समेत क्षेत्रिय ग्रामीणों में भी खुशी की लहर दौड पडी।

बताना है कि क्षेत्र के मनोह निवासी रावेंद कुमार वर्तमान में रामादेवी रहते हैं। जहां उनके पुत्र आशीष शुक्ला उर्फ आरजू ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन परिवार पैतृक गांव बड़ी मनोह के साथ शहर को गौरवान्वित कर दिया । उनके पिता रवेद्र शुक्ला भी वायु सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आशीष ने 12वीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से प्राप्त की और एमआईटी पुणे से बीटेक किया। पारिवारीजनों का कहना है आशीष ने यह मुकाम मेहनत,लगन,त्याग और देश प्रेम से हासिल किया ।

वही जब इस बात खबर पैतृक गांव के लोगों में हुई तो क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और आशीष शुक्ला के चचेरे भाई अभिषेक शुक्ला को भाई की इस खुशी में क्षेत्रीय लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई शुभकामनाएं दी ।

    जिसमें श्याम जी मिश्रा,आदर्श त्रिवेदी,मयंक श्रीवास्तव,मोहित पांण्डेय,रामजी पांण्डेय,अर्पित तिवारी,रानू तिवारी,ललित यादव,कुशाग्र ठाकुर,लाल दुबे,सत्यम तिवारी,मृदुल पांण्डेय,राहुल दिवाकर,सुशील कपूर,मधुर चौहान,पंकज बाजपेई,शोभित शुक्ला,नितिन तिवारी,प्रतीक शुक्ला,विकास वर्मा,विक्रम राजपूत,सोनू राजपूत,आलोक निगम,रामनिवास,अनुराग यादव,मुकेश यादव युवा साथियों समेत सभी ने बधाई देते हुये हर्ष व्यक्त किया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button