पिछले दिनों हुई भारी बरसात से सड़क हुई क्षतिग्रस्त

Kanpur
*आवागमन में हो रही है नागरिकों को परेशानी, हादसा होने का बना रहता है खतरा*
*ग्लोबल टाइम्स – 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*
*राकेश कुमार मिश्रा*
*उपजिला संवाददाता*
*10 अक्टूबर 2024*
शिवली, कानपुर देहात |पिछले कुछ दिन पूर्व हुई तेज वरसात के कारण मैंथा विकासखंड क्षेत्र के अन्तर्गत भुजपुरा से अहिरानी गांव जोड़ने वाली सड़क में हुलासी पुरवा के पास भीषण कटान हो जाने के कारण आधी सड़क धंसककर बह गई है इससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सड़क में बड़ा गड्ढा हो जाने के कारण हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता है लेकिन विभागीय अधिकारी सड़क की मरम्मत करने के प्रति संजीदा नहीं दिख रहे हैं | मैथा क्षेत्र के रैपालपुर, अहिरानी, हुलासीपुरवा, भुजपुरा सहित कई गांव के लोगों को रनिया व जिला मुख्यालय जाने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब पांच वर्ष पूर्व डामरीकृत सड़क का निर्माण कराया था लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के कारण पानी के तेज बहाव के साथ हुलासी पुरवा गांव के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क में कटान हो गया है जिससे लगभग आधी सड़क धंसक कर गड्ढे में तब्दील हो गई है इससे बड़े बहनों के आवागमन में असुविधा हो रही है, वहीं छोटे वाहनों के गुजरने पर गड्ढे में गिरने का खतरा भी बना रहता है और बड़ा हादसा भी हो सकता है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क में हुए गड्ढे को बंद करने के प्रति संजीदा नहीं दिख रहे हैं इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | स्थानीय गांव के निवासियों प्रदीप बाजपेई, नौशाद आन, अख्तर अली आदि ने बताया कि सड़क से लगभग आधा दर्जन गांवों के सैकड़ो लोगों के साथ साथ दोपहिया और चार पहिया वाहनों का आवागमन रहता है लेकिन सड़क धसकने के कारण हुए बड़े गड्ढे से लोगों को आवागमन में दिकतें उठानी पड़ रही है विशेष कर रात के अंधेरे में साइकिल सवार गड्ढे में गिर रहे हैं इससे उनके चोटे आ रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सड़कों को दुरुस्त करने के प्रति लापरवाही अपनाए हुए है इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है, स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत के साथ गड्ढे को बंद कराए जाने की मांग की है |