शहीद पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए डीएम को दिया ज्ञापन
राष्ट्रीय

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जिला इकाई ने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और शहीद पत्रकार को आर्थिक सहायता की मांग उठाई
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा कानपपुर देहात उत्तर प्रदेश
कानपुर देहात में जिलाअधिकारी को ज्ञापन दिया गया बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर को लेकर देश व प्रदेश में पत्रकार आक्रोशित हैं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जिला इकाई ने शुक्रवार को कानपुर देहात जिला अधिकारी को सैकड़ो पत्रकारों ने ज्ञापन दिया जिला संरक्षक पीयूष दीक्षित अध्यक्ष अनूप गौड़ जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, जिला महासचिव शिव शंकर,राम नरेश तिवारी जिला आई टी सेल प़भारी मोहन कुमार जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, जिला प्रभारी जगमोहन जिला मीडिया प़भारी विमल गुप्ता सुधींद्र, सुनील कुमार, लखनलाल पांडे, निशांत कुमार,तिवारी तहसील अध्यक्ष सिकंदरा जिला के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार से नव वर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। पत्रकारों का कहना था कि 1 जनवरी को मुकेश चंद्राकर की हुई निर्मम हत्या इसलिए की गई कि उसने एक सड़क निर्माण में हुए करोड़ो के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। अभी तक हुई जांच में संबंधित विभाग के एक ठेकेदार व कुछ साथियों के नाम उजागर हुए हैं। इस घटना में शहीद हुए पत्रकार का परिवार पूरी तरह तबाह हो गया है। उसे आर्थिक मदद और भविष्य में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के द्वारा मृतक को पांच करोड रुपए आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी की मांग की। वही पत्रकार को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनूप गौड ने कहा की राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून जो पेंटिंग पड़ा है लागू किया जाना बहुत जरूरी है।आए दिन कहीं ना कहीं पत्रकार साजिश का शिकार हो रहे हैं। इसकी अनदेखी नहीं की जायेगी कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट की शोक सभा!