द गौडस फाउंडेशन मे हुआ शपथ ग्रहण समारोह

ग्लोबल टाइम्स 7
007
न्यूज नेटवर्क
कानपुर
कानपुर
दा गौड्स फाउंडेशन की 2 वर्ष पूरे होने पर आम सभा का आयोजन पंडित रेस्टोरेंट सिविल लाइंस कानपुर में हुआ जिसमें चुनाव के द्वारा समिति का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता गौड़ शिरोमणि विजय पांडे( पंडित होटल) के द्वारा की गई वही चुनाव अधिकारी के रूप मे रवि गौड़ एडवोकेट के द्वारा उक्त कार्यक्रम में चुनाव कायं संपन्न कराया गया दा गौडस फाउंडेशन मैं अध्यक्ष के रूप में रमेश चंद शर्मा (रमेश चंद शर्मा बनवारी ज्वेलर्स) को मनोनीत किया गया उपाध्यक्ष राजेंद्र निर्मल ,महामंत्री कैलाश चंद शर्मा तथा दीपक कुमार गौङ को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई वही उक्त कार्यक्रम के उपरांत फाउंडेशन के वर्तमान अध्यक्ष कुलदीप गौड़ ,उपाध्यक्ष राजकुमार निर्मल महामंत्री राजेश गौड़ व कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा के द्वारा चुने हुए पदाधिकारियों को मोती की माला ,मोमेंटो और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर फाउंडेशन के वरिष्ठ अजय कुमार गौड़ अनूप शर्मा संजय शर्मा लेखराज गौड़ अरुण , अमित कुमार ,हेमंत शर्मा, रजनीश शर्मा ,राजेश गौड (लाइफ लाइन) सुनील गौड़ (क्रीम बेल )सीए अभिषेक गौड़ आदि को सक्रिय सदस्यों के रूप में शपथ दिलाई गई वही कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के संस्थापक एवं समन्वयक रवि गौड ने सभी को शुभकामनाए बधाई व धन्यवाद दिया