जिला गंगा संरक्षण समिति के माध्यम से प्रत्येक रविवार को चलेगा नदियों के जीर्णोद्धार का अभियान।
समस्त सचिव जैव विविधता पंजिका का कराएं सत्यापन।
वृक्षों के संरक्षण हेतु जन सहभागिता अति महत्वपूर्ण।
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
17 जनवरी 2023
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में जिला पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व में जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से रोपित किए गए पौधों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि कुल 5975363 पौधे रोपित किये गए थे, जिसके सत्यापन उपरान्त कुल 5577737 पौधे जीवित अवस्था में पाए गए, जो कि कुल 93.34 प्रतिशत है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में वन विभाग के सहयोग से तैयार किए जाने वाले जैव विविधता रजिस्टर को नियमित रूप से देखे जाने हेतु जिला वन अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने बैठक के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद के समस्त सचिवों के साथ एक बैठक आयोजित करने तथा उस बैठक में जैव विविधता पंजिका पर परिचर्चा कर उसके महत्व को समझाने तथा उसका सत्यापन स्वयं वन अधिकारी द्वारा किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने जिला गंगा संरक्षण समिति के साथ भी चर्चा करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई को जनपद में बहने वाली नदियों व उसकी सहयोगी नदियों की भी रूपरेखा तैयार कर मैप प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नदियों की साफ-सफाई हेतु अभियान के तहत जिला गंगा संरक्षण समिति के माध्यम से रविवार का दिन निर्धारित करते हुए साफ सफाई कराए जाने हेतु जन सहयोग लिए जाने पर भी जोर दिया एवं जन जागरूकता हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में बहने वाली सेंगूर नदी मैं बाढ़ आने की स्थिति से होने वाले नुकसान के संबंध में भी चर्चा करते हुए बाढ़ से राहत हेतु आवश्यक तैयारियां स्थलीय जांच रिपोर्ट के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरी क्षेत्र में आने वाली नदियों पर तथा अन्य क्षेत्रों में भी यमुना गंगा घाट निर्माण हेतु भी परियोजना तैयार किए जाने हेतु अधिशासी अभियंता सिंचाई को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में ब्लैकबक के क्षेत्र को चिन्हित करने एवं उसे संरक्षित ब्लैकबक हेतु किए जाने पर भी विशेष जोर दिया एवं जिला वन अधिकारी को इस हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उनके द्वारा विश्व वेटलैंड दिवस तथा जनपद के वन क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं को तलाशने तथा उसमें सुधार लाए जाने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित अन्य संबंधित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।