उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्री जगन्नाथेश्वर महादेव मंदिर में नौ दिवसीयशिव महायज्ञ मे आयोजित श्रीमद्भभागवत सम्पन्न

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन बारा सगवर थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव में श्री जगन्नाथेश्वर मन्दिर में नौ दिवसीय शिव महायज्ञ के अवसर पर सम्पन्न हो रही भागवत कथा के पांचवे दिन गुरुवार को भागवताचार्य अनिल कृष्ण शास्त्री वृंदावन ने कहा कि क्रोध, मोह, द्वेष, अहंकार और ईर्ष्या को त्यागने वाला प्रत्येक व्यक्ति महापुरुष की श्रेणी में आ जाता है। शास्त्री जी ने मौजूद श्रोताओं से कहा कि जो व्यवहार तुम्हे उचित न लगे वैसा व्यवहार दूसरों के साथ कतई नही करना चाहिए। शास्त्री जी ने भक्त एवं भगवान की भी व्याख्या करते हुए बताया कि भक्त अपनी निश्चल भक्ति के माध्यम से भगवान तक को भी अपने वश में कर लेता है। शास्त्री जी ने दुःख व दुखद शब्द की भी व्यख्या करते हुए कहा कि ‘सु’ से सुन्दर एवं ‘ख’ का तात्पर्य है परमात्मा। इस धार्मिक आयोजन में आयोजक सोनू पण्डित, संजय पाण्डेय,भाजपा नेता राजेश तिवारी, अभय मिश्रा, संजय सिंह, जीतूं तिवारी कल्लू भदौरिया, श्याम सुंदर फौजी, रज्जू सिंह, कन्नू सिंह, रामलखन, कुंवर सिंह प्रधान, रामनरेश सिंह, गुड्डू बाजपेयी, अनिकेत तिवारी आदि सैकड़ों लोग आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button