उत्तर प्रदेशलखनऊ

मकान के नीचे कुआ निकलने से मचा हड़कंप


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-मोहल्ला लालपुरा मे उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के नीचे कई वर्षों पुराना कुआं निकल आया
मकान मालिक राम कुमार ने सुबह सुबह मैने देखा कि मकान के नीचे की जमीन अचानक धशक गई ओर 10 फुट के आस पास गड्ढा हो गया और आसपास की नालियों का पानी उसमें जाने लगा आनन-फानन में नगर पालिका को इसकी जानकारी दी गई
कुए को देखने के लिए मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई
मीडिया से बात करते हुए मकान मालिक रामकुमार ने बताया कि उनके घर के नीचे एक कुआ निकल आया है जो 4-5 फुट चौड़ा और 20 से 30 फुट गहरा कुआं निकलने से हड़कंप मच गया उन्होंने कहा कि यह कुआ कम से कम 100 वर्ष पुराना है हम लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं आज जब यह घटना हुई है सुबह से हम लोग परेशान हैं कुए के पानी के कारण मकान की दीवारें मैं दरारे आ गई है
जैसे ही इस मामले की जानकारी नगर पालिका चेयरमैन संटू गुप्ता को दी गई उन्होंने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और कुए को जल्द से जल्द भरवाने का आश्वासन दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button