उत्तर प्रदेश

चोरों ने मकान में घुसकर 7 लाख रुपए कीमत के जेवरात समेत माल किया चोरी

*घटना के समय बिजली कटौती होने से अंधेरे का लाभ उठा कर चोर हुए फरार*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 4 सितंबर 2025*
*#बिधूना,औरैया।*  चंदरपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक दो मंजिला मकान में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर लगभग 7 लाख रुपए कीमत का जेवरात समेत माल चोरी कर लिया है। घटना के समय गृहस्वामी घर से दूध देने डेरी पर गया हुआ था। वहीं बिजली कटौती के चलते अंधेरा होने के कारण घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से फरार हो गये। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।                                                  .  प्राप्त जानकारी के अनुसार  बिधूना कस्बे के मोहल्ला चंदरपुर निवासी अरुण उर्फ सनी प्रजापति बीती बुधवार की देर शाम घर से दूध देने डेरी पर गया हुआ था उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। मौका पाकर अज्ञात चोरों में मकान के पीछे से दूसरे मंजिल की छत पर चढ़कर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के कंगन, मंगलसूत्र, हार, एक अंगूठी,झाले व बच्चे के खडुआ समेत लगभग 7 लाख रुपए कीमत का जेवरात आदि माल चोरी कर लिया है। मकान में खटपट की आवाज सुनकर गृहस्वामिनी ने शोर मचाया लेकिन घटना के समय बिजली कटौती के चलते मोहल्ले में अंधेरा था साथ ही मोहल्ले में एक जगह तेरहवीं का कार्यक्रम भी चल रहा था जिसका फायदा उठाकर चोर घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button