पानी में तैरता हुआ मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, लोग दहशत में मचा हड़कंप

ग्लोबलटाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
सिकन्दरा कानपुर देहात
अमराहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमराहट कैनाल पंप पर शुक्रवार देर रात्रि एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में सर पर पत्थर से प्रहार कर दर्दनाक हत्या कर दी गई..युवक की हत्या करने के बाद हत्यारो ने शव को पानी में फेंक दिया.राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद तत्काल पूरे घटनाक्रम से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया मामले की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ,क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह ने घटनास्थल का काफी बारीकी से जायजा लिया. एवं मृतक के परिजनों से वार्ता करके घटना के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की वहीं फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए..घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को उपरोक्त घटना का शीघ्र अनावरण करने के आदेश दिए . पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच करने में जुटी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमराहट थाना क्षेत्र के अमराहट कैनाल पंप पर शुक्रवार की देर रात्रि इमरान पुत्र मोइनुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पाता थाना फफूंद जनपद औरैया का पानी में शव तैरने की सूचना को संज्ञान में लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय नेफील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का काफी बारीकी से निरीक्षण किया तथा घटना के संबंध में मृतक की परिजनों से वार्ता करके जानकारी हासिल की गई. पुलिस ने बताया कि मृतक इमरान अपने मामा साकिब पुत्र अली बक्स निवासी खोजाफूल थाना सिकंदरा जनपद कानपुर देहात के घर पर रहता था मृतक के शव के पास से एक पत्थर मिला है जिस पर खून के निशान है तथा मृतक के सिर पर भी चोट के निशान है पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया उसी पत्थर से हत्यारे द्वारा उपरोक्त घटना को अंजाम दिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा काफी बारीकी से जांच की जा रही है तथा उपरोक्त घटना का अनावरण करने के लिए स्थानीय पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं