उत्तर प्रदेशलखनऊ
तहसील प्रशासन की अनुपस्थिति में फीका रहा थाना दिवस

कुल चार शिकायतें दर्ज कराई गई फरियादियों द्वारा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
09 दिसम्बर 2023
#शिवली
कानपुर देहात, नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु संचालित शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना पूर्ण समाधान थाना दिवस आज तहसील प्रशासन की अनुपस्थिति में फीका नजर आया | कोतवाली शिवली में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह द्वारा की गई जिसमें कुल चार फरियादियों द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज कराई गई, किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका, सभी शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बन्धित थी, फरियादियों की अनुपस्थिति से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे आयोजित इन दिवसों में शिकायतों के त्वरित निस्तारण न होने के कारण हार मान ली है |