हिंदू सेवा समिति ने योगेंद्र सिंह को बनाया जिलाध्यक्ष

सुंदरकांड समापन के बाद मुख्य अतिथि ने की घोषणा
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। स्थानीय मोहल्ला नरायनपुर में रविवार को योगेंद्र सिंह कुक्कू ठाकुर के आवास पर सुंदरकांड का आयोजन हुआ कार्यक्रम में जनपद इटावा से मुख्य अतिथि के रूप में भगवा सेवक प्रदीप शर्मा संस्थापक हिंदू सेवा समिति इटावा उत्तर प्रदेश की उपस्थिति रही। सुंदरकांड समापन के उपरांत मुख्य अतिथि ने योगेंद्र सिंह ठाकुर को समिति का जिला अध्यक्ष मनोनीत करते हुए घोषणा की है इसके साथ ही जिला अध्यक्ष बनने पर तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
सुंदरकांड समापन के उपरांत इटावा से मुख्य अतिथि के रुप में पधारे हिंदू सेवा समिति के संस्थापक प्रदीप शर्मा ने एक गोष्ठी का आयोजन किया इस दौरान समिति संस्थापक श्री शर्मा ने योगेंद्र सिंह उर्फ़ कुक्कू ठाकुर को समिति का औरैया जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुए प्रमाण पत्र दिया। जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि उन्हें माननीय मुख्य अतिथि समिति संस्थापक ने जो जिम्मेदारी सौपी है, उसका वह ईमानदारी, वफादारी, सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्य परायणता के साथ हर संभव निर्वहन करेंगे। जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर गोष्ठी में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से समर्थन किया। इसके उपरांत गोष्ठी में मौजूद सुरेंद्र शर्मा, श्याम चौवे, राहुल शर्मा, अरुण सेंगर, लालू शर्मा, तरुण पवार (अप्पू), अवधेश शर्मा, राजू सविता, सचिन कुशवाह, रामचंद्र शर्मा, हरि शंकर शर्मा, डॉ मनोज राठौर, संतोष शर्मा, रानी शर्मा, आशीष पवार, अभिषेक पवार, विशाल ठाकुर, सुबोध शर्मा, केके ओझा व नाथूराम शर्मा आदि का लोगों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।






