उत्तर प्रदेशलखनऊ

भर्ती पुर की टीम ने दौदापुर को 6 रन से पराजित किया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के अहिरौरा में आयोजित पंचम श्रद्धांजलि प्रतियोगिता भर्ती पुर की टीम श्रेयस 11 व दौदापुर के मध्य हुआ जिसमें भर्ती पुर की टीम श्रेयस इलेवन ने 6 रन से जीत हासिल की श्रद्धांजलि प्रतियोगिता में दौदापुर की टीम ने तास जीतकर भर्ती पुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया भर्ती पुर टीम के कप्तान के द्वारा अच्छी बल्लेबाजी की गई भर्ती पुर की टीम ने 15 ओवर में 136 रन बनाए भारथी पुर कप्तान ने 53रन राहुल ने24 रन बनाए मोहित ने 14 रन का योगदान दिया था राहुल ने दो विकेट लिए टीम के कप्तान को मैन ऑफ द मैच चुना गया अंपायरिंग रिंकू सिंह व श्यामू सिंह ने की प्रतियोगिता में मोनू सिंह ,सोनू सिंह ,रोहित सिंह, प्रभाकर सिंह, गोपाल सिंह आदि भारी तादाद में लोग मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button