एच टी विद्युत लाइन से चिपककर बंदर की हुई दर्दनाक मौत।

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क, कंचौसी सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।
कंचौसी/ औरैया
सहार ब्लॉक के कस्बा कंचौसी बाजार अंबेडकर कॉलोनी में सेंट्रल बैंक के सामने बाली गली में स्थित विद्युत पोल में खुले तार की चपेट में आने से एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गई।
इस कॉलोनी में रहने रहने वाले लोगों का कहना है कि मोहन लाल के दरवाजे के सामने गढ़े इस पोल के आसपास विद्युत लाइन का तार खुला हुआ है जिसमे आए दिन बंदर और पक्षी इसकी चपेट में आकर झुलसकर मर जाते है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी इस क्षतिग्रत तार को अभी तक नही बदला गया। नवरात्रि के पवित्र माह में बजरंग बली की सेना के इस स्वरूप दर्दनाक तरीके से मर जाना हम सभी मानवजाति के लिए चिंता का विषय है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि इस कॉलोनी में विद्युत पोलो पर लटके जर्जर तारों को शीघ्र ही बदला जाए। ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। अब देखना यह है कि विद्युत विभाग इस घटना को संज्ञान में लेकर कितनी शीघ्रता से समस्या का समाधान करता है।इस संबंध में जे ई शतीश जायसवाल ने बताया कि मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और शीघ्र ही क्षतिग्रस्त विद्युत तार को बदलने का कार्य किया जाएगा।