जनरल नॉलेज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
इटावा – भरथना के राजगंज में एक विद्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे किशन कांत यादव भरथना रामलीला कमेटी के अध्यक्ष को रवि यादव ने पटका पहनाकर स्वागत किया । इसके बाद प्रतियोगिता में अन्य विद्यालयों के बच्चे प्रभात कुमार प्रथम स्थान, तान्या यादव, अकांक्षा द्वितीय स्थान, आकृति, आकाश, सनयल तृतीय स्थान, पल्लवी चतुर्थ स्थान, नैतिक पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि किशन कांत यादव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है ।

कार्यक्रम संयोजक अमित कुशवाहा ने बताया इस तरह की प्रतियोगिताएं कराने से बच्चों की बुद्धि का विकास होता है और उन्हे उत्साह मिलता है ।
इस मौके पर राजेंद्र यादव, सोनू कुमार, भानू यादव, चन्द्र शेखर यादव, बलराम यादव, अरविंद यादव, अहशान, इमरान, सुखवीर यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित अन्य बच्चे मौजूद रहे ।