44स्थापना दिवस पर लोकतंत्र सेनानियों को पगड़ी व अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मान !

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भारतीय जनता पार्टी जनपद कानपुर देहात भाजपा का 44 स्थापना दिवस पार्टी कार्यालय माती में मनाया गया जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी का झंडा फहरा गया इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों का पगड़ी एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया एवं लोकतंत्र सेनानियों द्वारा लोकतंत्र बचाने के संघर्ष को याद किया गया वंशलाल कटियार राजेंद्र सिंह चौहान वागीश चंद्र जी गोपी श्याम शर्मा शिव शंकर मिश्रा राम गोपाल द्विवेदी राम गोपाल गुप्ता राजाराम कुशवाहा रामराज द्विवेदी महेश भदोरिया लोकतंत्र सेनानी को सम्मानित किया गया पार्टी कार्यालय पर लाइव प्रधानमंत्री योगी का संबोधन सुना गया पीएम मोदी ने कहा, लोग अभी से कहने लगे हैं कि बीजेपी को 2024 पर कोई नहीं हरा सकता. ये सही भी है, लेकिन हमें सिर्फ चुनाव जीतने तक सीमित नहीं रहना है. हमें करोड़ों करोड़ों लोगों के दिलों को जीतना है.पीएम मोदी ने कहा, हमारी राजनीति तुष्टिकरण की नहीं है. कुछ दल अंग्रेजी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. बीजेपी ने भ्रष्टाचारियों का नाश किया है. विपक्षियों ने पूरा ताकत से हमारा विरोध किया है. मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारे लगाए हैं. लेकिन देश का गरीब औऱ युवा ही बीजेपी की ताकत है.2014 के बाद भारत की पुनर्यात्रा शुरू हुई है. धारा 370 जैसे वादों को बीजेपी ने पूरा किया है, जो विरोधियों को पच नहीं रहा है. वो झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का सामना उन्हें करना पड़ रहाहै जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं में असीम सामर्थ्य है, बस अपनी ताकत और साहस का अहसास करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से देश के लिए सेवा और समर्पण का उदाहरण दिया. है लोकतंत्र सेनानियों के कारण ही आज देश मजबूती से खड़ा है लोकतंत्र सेनानियों से प्रेरणा लेकर हम देश को एक सूत्र में पिरोकर भारत को विश्व गुरु बनाने में समर्थ होंगे एवं देश मजबूत अर्थव्यवस्था का स्तंभ होगा हम जल्द ही आत्मनिर्भर होंगे भारतीय जनता पार्टी इसी दिशा में तेजी से काम कर रही है इस दौरान जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान मलखान सिंह चौहान जेपी सचान कन्हैया रामजी मिश्रा बबलू कटियार नीरज पांडे बीटू द्विवेदी विकास मिश्रा दीपू मिश्रा मीडिया प्रभारी शिव विलास मिश्रा श्यामू शुक्ला आदि रहे