उत्तर प्रदेशलखनऊ

औरैया में मंदिर के पास युवक को मारी गोली किया हत्या का प्रयास

पीड़ित युवक ने भागकर बचाई अपनी जान बीच सड़क पर गोली चलने से अफरा-तफरी

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
3 अप्रैल 2023

औरैया। फफूंँद थाना क्षेत्र के फफूंँद-ककोर मार्ग स्थित ग्राम जैतपुर में सोमवार की सुबह एक नामजद युवक ने एक अन्य युवक को गोलीमार कर हत्या का प्रयास किया। दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। युवक ने भाग कर अपनी जान बचाई। गंभीर घायल युवक को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वही अभियुक्त को गिरफ्तार करने के
लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में सोमवार की सुबह शेखर शुक्ला 18 वर्ष पुत्र ब्रजकिशोर शुक्ला व उनका भाई एवं एक अन्य युवक निवासीगण जैतपुर मंगलाकाली मंदिर की ओर जा रहे थे। उसी समय ककोर की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहे फफूंँद निवासी सार्थक तिवारी व अमिताब जो साथ में जा रहे थे। किसी बात को लेकर सार्थक तिवारी ने 315 बोर तमंचा से शेखर शुक्ला को सामने से गोली मार दी। इसके बाद आरोपित बाइक लेकर भाग गये। गोली शेखर शुक्ला के सीने के नीचे बाईं तरफ लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को सौ शैय्या जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए हैलट कानपुर कर दिया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना पुलिस को परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी भरत पासवान सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। इस संबंध में पुलिस कप्तान चारू निगम का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की गई है। परिजनों की तहरीर पर अभियुक्तों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई है। अतिशीघ्र अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button