कानपुर का परिवहन सेवा हुई बेलगाम, सवारियों की जगह बसे ढो रही खुलेआम माल !

बेला रोड सम्पर्क मार्गों पर दौड़ रही रोडवेज बसों का हाल !
सूत्र…
आलोक मिश्रा
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कानपुर!
योगी सरकार जहां एक ओर दीपावली पर्व पर यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर सहूलियत से पहुंचने के लिए नित नए इंतजाम करने के लिए व्यापक इंतजाम कराने में आदेश जारी कर रही है,
वहीं कानपुर नगर जनपद के रावतपुर स्थित विकास नगर डिपो से कानपुर देहात बेला रोड होते हुए बिधूना , रसूलाबाद, गहरा, शिवली, दिलीप नगर, की ओर जाने वाली रोडवेज बसों में परिवहन सेवा विभाग की घोर लापरवाहियों के चलते इन दिनों बसों से ड्राईवर व कंडक्टरों की मिली भगत से सवारी यात्रियों की बजाय माल ढोने वाले वाहन का उपयोग में लाते हुए आम तौर पर देखें जा सकते हैं, एक ऐसा ही मामला गुरूवार को शायं ५बजे रोडवेज बस कंडक्टर से एक सवारी यात्री से पूछा गया कि भाई गाड़ी आप कितने समय ले चलेंगे, तो कंडक्टर साहब का जवाब आया कि भईया अब गाड़ी फुल हो चुकी है, दूसरी बस का इंतजाम देखें,
रोडवेज बस गाड़ी संख्या – UP77T5170 जो कि कानपुर नगर से रावतपुर डिपो विकास नगर से शायं लगभग 5बजे बेला विधूना के लिए रवाना हो गई ।
अब सवाल यह उठता है कि क्या यूपी सरकार रोडवेज बसों की जगह माल ढुलाई का कार्य कराएगी । जो गम्भीर एवं ऐसे विषयों की जांच की अति आवश्यकता भी होती है और कानपुर नगर जनपद के परिवहन विभाग के लिए कार्यवाहियों हेतु खुलेआम चुनौती भी साबित हो रही है ।
वहीं, जब गाड़ी में क्षेत्रिय प्रबंधक के सम्पर्क सूत्र नं 9412705801
पर दो तीन बार फोन मिलाते हुए बात कर समस्याओ हेतु जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मोबाइल फोन रिसीव किया जाना उचित नहीं समझा।