उत्तर प्रदेश

वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराया सीमेंटिड पोल,17 मिनट खड़ी रही ट्रेंन,रेलवे में मचा हड़कंप

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
26 जनवरी 2024

#औरैया।

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर शुक्रवार दोपहर नई दिल्ली से चलकर कानपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से बड़ा हादसा होते टल गया। अछल्दा रेलवे स्टेशन पश्चिमी केविन के मध्य खंबा नंबर 1118/68 के मध्य दोपहर 12 बजकर 2 मिनट गाड़ी संख्या 22416 डाउन बन्देभारत के इंजन से रेलवे ट्रेक किनारे पड़ा पिलर टकराने पर लोकोपायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी खड़ी कर दी। लोकोपायलट ने स्टेशन मास्टर के बताने पर रेलवे कर्मियो व आरपीएफ ने पहुचंकर जांच पड़ताल कर।पिलर हटाया गया।17 मिंट बाद ट्रेंन रवाना हुई।


रेलवे ट्रेक किनारे बाउंड्रीवाल बनाई जा रही जिसके लिए सीमेंटिड पोल अन्य सामग्री ट्रक से लाकर उतारी गई जिसमें एक पोल ट्रेक पर पहुचगया।वंदे भारत के निकलने पर सीमेंटिड पोल इजंन से टकराने पर लोकोपायलट ने गाड़ी को रोकते हुए स्टेशन मास्टर को बताया। सूचना पर आरपीएफ कॉन्स्टेवाल अजय कुमार चौहान व कांस्टेबल मोहम्मद रफीक ने रेलवे कर्मियो ने पहुचंकर ट्रेन को चेक किया।ट्रेन 12 बजकर 19 मिनट पर कानपुर की ओर रवाना हुई।सीमेंटिड पोल इंजन से टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेक पर कार्य कर रहे रेलवे कर्मियो की बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली है अगर पोल ट्रेक से दूर पडा होता तो यह हादसा देखने को नहीं मिलता। ट्रेन 17 मिनट खड़ी रही। इसके पीछे साम्हो रेलवे स्टेशन के मध्य कई ट्रेन खड़ी रही एक मालगाड़ी आउटर अछल्दा पर 5 मिनट खड़ी रही ट्रेन रवाना होने के बाद मालगाड़ी को अछल्दा लूप लाइन पर खड़ी की गई और एक्सप्रेस गाड़ियों को रवाना किया गया। रेलवे सुरक्षा बल कानपुर के एके राय अशिस्टटेंश कमांडर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार टीआई आलोक दीक्षित पीडब्लूआई दिलीप कुमार आदि ने पहुचंकर पूछताछ करते हुए जांच की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button