पति के साथ बाजार से खरीदारी करने आई नवविवाहिता, प्रेमी के साथ हुई फ़ुर्र!

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट गोपाल बाजपेई
पाली, हरदोई ।
पाली नगर में सोमवार को पति के साथ बाजार से खरीदारी करने आई नवविवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गई। जबकि पति बाजार में खड़ा पत्नी का इंतजार करता रह गया। काफी देर वापस न आने पर पति ने पुलिस सेस शिकायत की है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी 5 माह पहले बेहटा गोकुल निवासी युवती के साथ हुई थी। सोमवार दोपहर को वह बाजार में पत्नी के साथ खरीदारी करने आया था। इस बीच युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी को भी बाजार में बुला लिया। महिला पति को बहाना बनाकर बाजार में छोड़ कर चली गई। काफी देर जब पत्नी बाजार में दिखाई नही दी तो पति ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नही चला। इसके बाद उसने पत्नी के फोन पर भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद होने से संपर्क नही हो पाया। युवक ने बताया कि पत्नी साले के साले के साथ भाग गई है। साथ ने 50 हजार रुपये का जेवर और 15 हजार का फोन भी ले गई है। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।