उत्तर प्रदेश

विद्यालय का ताला तोड़ निकाला लाखों का सामान

विद्यालय के बाहर घटना की जानकारी करती पुलिस


जीटी-7, राहुल कुमार पोरवाल जिला क्राइम रिपोर्टर औरैया। 12 जुलाई 2024 .#दिबियापुर,औरैया। जिला मुख्यालय के समीप स्थित बाल विकास ज्ञान मन्दिर जे० एस० स्कूल ककोर में 11/07/24 व 12/07/24 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा विद्यालय में रखा सामान साउण्ड मशीन, स्पीकर बक्सा, 2 गैस सिलेण्डर, 1 पानी मोटर, स्कूल दस्तावेज, बडी बैटरी, घड़ी, 2 मोबाइल फोन, रिसीवर, बैग, ठूल 22 एक व्लेटिना मोटर साइकिल यूपी 79 एफ 3654 आदि सामान चोरी कर ले गये। इसको लेकर पुलिस को दिए तहरीर में विकास अवस्थी पुत्र राजेंद्र बाबू निवासी ककोर दिबियापुर औरैया ने बताया कि जब सुबह आकर देखा गेट का कुन्दा कटा हुआ था और गेट के ऊपर की जाली कटी हुई थी। विद्यालय में इसके पूर्व में भी चोरी हो चुकी है। जिसकी उसके द्वारा रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी थी। इसको लेकर सी ओ सदर ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश होगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button