अनियंत्रित बुलेट बाइक की टक्कर से छात्रा की हुई दर्दनाक मौत

परिजनों का रो रो कर हो रहा बुरा हाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
06 अक्टूबर 2023
#बिधूना,औरैया।
स्कूल से पढ़कर घर वापस लौट रही छात्रा को सड़क पर अनियंत्रित गति से आ रही बुलेट बाइक के सवार ने टक्कर मार दी जिससे घायल छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस घटना से मृतक बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के विद्युत उपकेंद्र के समीप निवासी लगभग 10 वर्षीय आस्था पुत्री कमल सिंह पाल ऑर्चेड ग्लोबल स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी वह शुक्रवार को अपरान्ह अपने स्कूल से छुट्टी के बाद बिधूना किशनी रोड पर होकर अपने घर जा रही थी तभी डिवाइडर पार करते समय सड़क पर अचानक अनियंत्रित गति से आ रहे एक बुलेट बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर घायलावस्था में छात्रा को उपचार के लिए आनन-फानन बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक डॉ विकास मिश्रा सचिन कुमार व विवेक गुप्ता आदि चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया और मिनी पीजीआई जाते समय रास्ते में छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया है कि टक्कर मारने वाले बुलेट के चालक की तलाश की जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।