उत्तर प्रदेश

अज्ञात कारणों से लगी आग ने गृहस्थी का सारा सामान जला कर किया राख।

गुलाम जीलानी बेग
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
सादुल्लाह नगर बलरामपुर

रेहरा बाजार (बलरामपुर)
अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण मोहम्मद जमा की नगदी,खाद्यान्न ,बाईक व गृहस्थी का अन्य सामान जलकर राख हो गया।
रेहराबाजार थाना क्षेत्र के किशुनपुर ग्रिंट के मजरे अमघटी में रविवार दोपहर बाद मोहम्मद जमा के घर से आग की लपटें उठने लगीं फायर ब्रिगेड की सहायता पहुंचने तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग की लपटों पर काबू बनाए रखा जिससे आस-पास के घर सुरक्षित बच गए ।
मोहम्मद जमा की एक मोटरसाइकिल,दस हजार नकदी, बर्तन, कपड़ा सहित अनाज व कुछ जरूरी कागजात जल गए।
हल्का लेखपाल राम नरेश ने बताया कि आर्थिक सहायता के लिए क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button