उत्तर प्रदेश

गतिविधि आधारित शिक्षण से होगा बच्चों का गणतीय कौशल विकास


*अध्यापकों को गणित शिक्षण में दक्ष बनाने को दिया जा रहा प्रशिक्षित*
*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 03 अक्टूबर2024*
*#अजीतमल,औरैया।* उप शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत के कुशल निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अजीतमल में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कक्षा 3 से 5 तक के गणित शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों, उपचारात्मक शिक्षण, और गणित किट के सक्रिय प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर जिला स्तरीय संदर्भ दाता अनुपम कुशवाहा और गणेश शंकर ने शिक्षकों को विभिन्न गतिविधि-आधारित शिक्षण विधियों के माध्यम से गणितीय कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित किया। राज्य संदर्भ समूह सदस्य सुनील दत्त राजपूत और सुभाष रंजन द्विवेदी ने इस प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया।
         इस मौके पर उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों में गणितीय कौशल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न विधियों को अपनाया जा रहा है, जिनमें खेल-आधारित गणित, गतिविधि-आधारित गणित, दृश्य-शिक्षा, कहानी-कथन, प्रोजेक्ट-आधारित गणित, गणितीय खोज, सहयोगी अधिगम, गणितीय प्रयोग, तकनीकी संसाधनों का उपयोग, और मूल्यांकन एवं प्रतिक्रिया शामिल हैं। शिक्षकों को इन विधियों के माध्यम से बच्चों के गणितीय कौशल को उन्नत करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे बच्चों की गणितीय समझ और दक्षता को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी संजय सरोज ने बताया कि गणित कठिन विषय है, ऐसी लोगों की धारणा और मान्यता बन गई है। यही बात बच्चों के मन मस्तिष्क में भी है। इसे दूर करने के लिए शिक्षकों का तीन दिवसीय गणित की नवाचारी शिक्षण विधियों एवं गणित किट के प्रयोग के लिए प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है।  इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापक मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button