उत्तर प्रदेशराजनीति

नरेंद्र सिंह ने मतदाता सूची से समाजवादी पार्टी के समर्थर्को का नाम हटाने का लगाया आरोप!


देवीपाटन मंडल के समग्र विकास के लिए राजनीति में … नरेंद्र सिंह
Global times 7 news network

नैमिष प्रताप सिंह


लखनऊ: आजादी के 75 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मंडल का समग्र विकास नहीं हो पाया।देवीपाटन मंडल के तीन जिले: बहराइच , श्रावस्ती और बलरामपुर विकास के मायने में बेहद पिछड़े है। भाजपा सरकार विकास में क्षेत्रीय असमानता को दूर करने के बजाय कैसे भी सत्ता हथियाने में लगी हुई है। यह वक्तव्य उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से समाजवादी पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार नरेंद्र सिंह से आज हिंदी दैनिक सन्मार्ग ने विशेष बातचीत में व्यक्त किया। नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन के चलते मंहगाई तीव्र गति से बढ़ी है जिसके चलते आम आदमी का जीना मुहाल है। किसानों, बुनकरों , मजदूरों, छात्रों, युवाओं .. के भविष्य से सरकार खिलवाड़ कर रही है। पुलिस उत्पीड़न का आलम यह है कि जैसे हम ‘ डेमोक्रेटिक स्टेट ’ के बजाय ‘ पुलिस स्टेट ’ में रह रहे है। केंद्र और राज्य की सरकार जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान करने के बजाय धर्म और जाति जैसे विभाजक मुद्दों पर बांट रही है।


गोंडा जनपद से सहकारिता के जरिए सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने वाले नरेंद्र सिंह पिछले कुछ महीनों से बतौर संभावित प्रत्याशी लगातार क्षेत्र में सक्रिय है और उनको किसानों – मजदूरों सहित समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिलता दिखाई पड़ रहा है। इस विशेष बातचीत में नरेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग से मिलकर मतदाता सूची में धांधली की जा रही है। उनका कहना है कि चुनाव जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाने में माहिर भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलीभगत करके प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के कम से कम एक लाख मत कटवाने का लक्ष्य बनाया है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास व्यक्त करके कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया तो समाज के सभी वर्गों के सहयोग से उनका चुनाव जीतना लगभग तय है। यदि वे सांसद बनते है तो केवल कैसरगंज नहीं बल्कि संपूर्ण देवीपाटन मंडल का समग्र विकास के लिए संघर्ष किया जायेगा और इसमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button