उत्तर प्रदेशलखनऊ

दबंग लोगों द्वारा अबला का होटल छीनकर किया कब्जा

Global Times-7 न्यूज़ नेटवर्क

राकेश कुमार मिश्र

क्राइम रिपोर्टर तहसील मैथा

19 September 2022

बिगत लगभग 50 वर्षों से रह रही एक अबला जिसका जीवकोपार्जन का एक मात्र सहारा वाघपुर बाजार में स्थित एक छोटा सा होटल जिसे भी स्थानीय दबंग लोगों ने दबंगई के बल पर छीन कर उस पर बलात कब्जा कर लिया | ककरदही थाना शिवली कानपुर देहात निवासिनी श्री देबी पत्नी स्व० कृष्ण लाल काफी समय से वाघपुर बाजार में एक छोटे से होटल के द्वारा अपना जीवन यापन करती आ रहीं थी विगत 8 सितम्बर 2022 को रात लगभग 11 बजे वाघपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासीगण बिजय मिश्रा व अंकित मिश्रा पुत्र गण प्रेम नारायण मिश्रा द्वारा बलपूर्वक होटल को गिरवाकर उस पर बलात कब्जा कर लिया गया तथा उसके दुकान का सामान भी चोरी कर लिया गया |पीड़ित महिला द्वारा इस घटना के संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यवाही हेतु घटना की जांच कराई जा रही है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button