उत्तर प्रदेशलखनऊ

बारिश के बीच पुलिस ने जाकर जनपद के लोगों से विद्युत पोल से दूर रहने की अपील

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।

एटा–रुक रुक कर पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से ज़िले में विद्युत करंट से हो रही घटनाओं पर एटा पुलिस ने उठाया कदम पिछले दो दिनों से वारिश के चलते आधा दर्जन गौवंशों की विद्युत करंट से हो चुकी है मौत पिछले दो दिनों में एक पुलिस कर्मी सहित कई लोगों की विद्युत करंट से हो चुकी जा चुकी है जान वारिश के वीच पुलिस ने जाकर जनपद के लोगों से विद्युत पोल से दूर रहने की अपील जनपदवासियों को अपील करके बताया कि विद्युत पोल में हो स्क्र है करंट लोगों से अपील करके किया आगाह जनपद भर में पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में गाड़ियों से घूमकर विद्युत पोल से दूर रहने से किया आगाह पटियाली चौकी प्रभारी रितेश ठाकुर ने भी जानता से की अपील।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button