उत्तर प्रदेशलखनऊ

निपुण भारत शिक्षा के अंतर्गत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाददाता global times 7

एरवा कटरा

ब्लॉक संसाधन केंद्र एरवाकटरा में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडे ने कहा कि शिक्षक का पहला धर्म बालकों को अच्छी शिक्षा देना है। सभी अध्यापकों को समय से स्कूल पहुंचना चाहिए, और मन लगाकर बच्चों को शिक्षा जरूर देनी चाहिए। निपुण भारत के अभियान में प्रशिक्षण देते समय खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडे ने कही।

प्रशिक्षण हेतु 50 – 50 के 2 बैच होंगे.। जिनका एक ही समय पर प्रशिक्षण व मानिटरिंग की जाएगी इस प्रशिक्षण की मानिटरिंग एससीईआरटी लखनऊ द्वारा की जा रही है यह व्यवस्था ऑनलाईन माध्यम से हो रही है। इसके लिए प्रशिक्षण कमरे में बैब कैमरा प्रोजेक्टर,, कॉलर, कंप्यूटर ,माइक, साउंड की व्यवस्था की गई है प्रशिक्षण के लिए चार ए आर पी लगाई गए हैं। जो पूर्व से ही निपुण भारत मिशन से संबंधित हैं यह प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रार्थना के बाद दीप प्रज्वलित के साथ शुरू होगा। शिक्षा के समय प्रशिक्षण के समय खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडे तथा प्राथमिक विद्यालय के एक सैकड़ा से अधिक अध्यापक उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button