अस्पतालों से डाक्टर गायब कैसे हो मरीजों का इलाज ?

ग्लोबल टाइम्स 7
शामली
रवि मलिक 899 शामली
शामली जनपद में भी आई फ्लू का कहर जारी है देहात से लेकर गांव तक आईं फ्लू के मरीज देखने में आ रहें हैं जिसे लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
जहां स्वास्थ्य विभाग आईं फ्लू को लेकर तमाम दावे कर रहा है वहीं सच्चाई इसके विपरीत नजर आ रही है मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लांक शामली का है जहां शुक्रवार की दोपहर आईं फ्लू के मरीज पहुंचे लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ही गायब थे और एक वार्ड बॉय बिना जांच के ही मरीजों को दवाई दे रहे थे अस्पताल में डॉक्टर के ना मिलने की वजह से मरीजों को प्राइवेट डॉक्टरों से दवाई लेने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इस सम्बन्ध में जब मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय अग्रवाल से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई।
“यहां डाक्टर कभी कभी ही मिलते हैं आम तौर पर वार्ड बॉय ही दवाई देता है जिस वजह से ज्यादा परेशानी होने पर शामली जाना पड़ता है ” शिवम कुमार ग्रामीण