उत्तर प्रदेशलखनऊ

पानी बहाने के विवाद में दम्पत्ति के साथ की गई मारपीट

पीड़िता द्वारा चार लोगों को बनाया आरोपी

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
31 मई 2023

शिवली

कानपुर देहात, घर के सामने पानी बहाने से मना करने पर हुए विवाद में पड़ोसियों द्वारा लाठी-डंडों से हमला कर दंपत्ति को गंभीर चोटें पहुंचाई गई | प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव अड़नपुर बरनपुर कंहजरी निवासिनी रोशनी पत्नी महेंद्र कुमार वर्मा के घर के सामने पड़ोसियों द्वारा अक्सर गंदा पानी बहाते रहते हैं |गंदगी से त्रसित हो कर पानी बहाने से मना करने पर हुए विवाद में पड़ोसियों रामजीवन पुत्र बड़े लाल ,अमर सिंह पुत्र रामजीवन, मोहन पुत्र रामजीवन तथा शारदा पत्नी रामजीवन द्वारा पहले गाली गलौज की गई जिसका विरोध करने पर सभी लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से रोशनी के साथ मारपीट करने लगे, शोर सुनकर बचाने आए पति महेंद्र वर्मा के साथ भी इन लोगों द्वारा मारपीट की गई जिससे दोनों लोगों के गंभीर चोटें आई हैं , घटना के संदर्भ में पीड़िता रोशनी द्वारा उचित कानूनी कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है| कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की घटना की छानबीन कराई जा रही है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button