उत्तर प्रदेशलखनऊ
आर्यावर्त बैंक मे झंडारोहण राष्ट्रगान के, साथ मनाया गया

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव से
फुन्नी त्रिपाठी की रिपोर्ट
उन्नाव तहसील बीघापुर( पाटन) बारा सगवर थाना स्थित ग्राम धानी खेड़ा आर्यावर्त बैंक मे झंडारोहण राष्ट्रगान के, साथ मनाया गया तथा बैंक कर्मियों ने खुशी में 15 अगस्त के पावन पर्व पर एक दूसरे को मिठाई,
खिलाकर पावन पर्व की खुशी जाहिर की मौके पर आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक अंकित चंद्रा सहायक प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सहायक प्रबंधक अभिषेक यादव लिपिक अखिलेश कुमार कैसियर संतोषा देवी विवेक कुमार शिव मोहन सिंह( ढनगू CSP) महेंद्र( CSP)इंद्रजीत सिंह( CSP) दीपक कंप्यूटर अशोक कुमार एलआईसी (एसडीएम मैरिज लान) गुड्डू मिस्त्री राजू मेडिकल स्टोर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।