लखनऊ

कन्नौज जनपद में भूमाफियाओं के कहर से विधवा बुजुर्ग महिला परेशान अपनी फरियाद लेकर पहुंची एसपी की चौखट पर


राजेन्द्र सिंह धुआँधार
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
कन्नौज। जनपद कन्नौज में भूमाफिया अपने पैर पसार रहा है हम बात करेंगे उस भू माफिया की जो एक विधवा महिला 80 वर्षीय की जिसने आरोप लगाया है कि उमाकांत शुक्ला ने शांति देवी पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम कटियार निवासी कटियार मोहल्ला सराय मीरा थाना जनपद कन्नौज की निवासी है महिला बुजुर्ग ने आरोप लगाते हुए बताया की भू माफिया हमारे प्लांट पर जबरन कब्जा करना चाहता है भू माफिया से परेशान होकर एस पी को शिकायती पत्र देते हुए बुजुर्ग महिला ने मदद की गुहार लगाई है आगे बताते हुए बुजुर्ग महिला ने कहा कि हमारे पति की मृत्यु हो चुकी है और अभिलेखों में हमारा नाम अभी भी दर्ज है लेकिन भू माफिया हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है और विवादित आरजी जिसकी गाटा संख्या 181 स्थिति मौजा सराय मीरा कन्नौज में है उक्त प्लाट पर उमाकांत शुक्ला पुत्र रामेश्वर द्वारा शुक्ला निवासी ठेकेदार गली सराय मीरा थाना जनपद कन्नौज जबरन कब्जा करना चाहता है जबकि प्रार्थनीय का मामला न्यायालय में विचाराधीन है और प्रार्थनी के पक्ष में कोर्ट ने स्टे आर्डर भी कर रखा है प्रार्थनीय कुछ दिन पूर्व परिवार के साथ बाहर थी जब वह वापस आए तो उस पर ताला देखकर दंग रह गई सराय मीरा चौकी प्रार्थना पत्र देने पहुंची तो ड्यूटी पर तैनात सराय मीरा चौकी प्रभारी शेखर सैनी द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार कर प्रार्थना पत्र न लेकर वापस भेज दिया गया और कहा गया कि उमाकांत को प्लांट दे दो नहीं तो उनका दामाद अधिकारी है कहीं कोई कार्रवाई नहीं होगी बड़े अफसोस की बात है जब बुजुर्ग महिला की बात अगर कोतवाली या चौकी में नहीं सुनी जाएगी किसकी सुनी जायेगी।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button